17 अक्टूबर से ज़ी5 पर रिलीज होगी सत्य घटनाओं पर आधारित यह संवेदनशील फिल्म
लखनऊ, 14 अक्टूबर 2025: ज़ी5 की आगामी ओरिजिनल फिल्म भागवत के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म के प्रमुख कलाकार अरशद वारसी और निर्देशक अक्षय शेरे तहज़ीब के शहर लखनऊ पहुँचे। इस दौरान दोनों ने केसरबाग कोतवाली पुलिस स्टेशन का दौरा किया, जहाँ उन्होंने पुलिस अधिकारियों और मीडियाकर्मियों से बातचीत की और फोटो सेशन में हिस्सा लिया।

फिल्म भागवत एक सच्ची घटना पर आधारित संवेदनशील कहानी है, जो उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज के ग्रामीण क्षेत्रों की पृष्ठभूमि में न्याय, नैतिकता और इंसानी संघर्ष को दर्शाती है। इसमें रहस्य, धोखा, और कानून व्यवस्था के बीच चल रहे जटिल मानवीय संघर्ष को गहराई से दर्शाया गया है।
अरशद वारसी ने लखनऊ से अपने पुराने रिश्तों को याद करते हुए कहा, “लखनऊ मेरे दिल के बेहद करीब है। मेरी फिल्म ‘सहर’ यहीं के एक पुलिस अधिकारी पर आधारित थी, और ‘डेढ़ इश्किया’ की शूटिंग भी यहीं हुई थी। इस शहर से मेरी कई खूबसूरत यादें जुड़ी हैं।” उन्होंने लखनऊ पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा कि “भागवत” जैसी फिल्में उसी साहस और दृढ़ता से प्रेरित होती हैं, जो जमीनी स्तर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले अधिकारी दिखाते हैं।
निर्देशक अक्षय शेरे ने कहा कि भागवत केवल एक क्राइम थ्रिलर नहीं, बल्कि एक सामाजिक दस्तावेज है जो इंसानी अंतरात्मा, पसंद और न्याय की जटिलताओं को उजागर करती है। लखनऊ की मिट्टी में बसी इंसानियत और साहस की कहानियाँ इस फिल्म की आत्मा से मेल खाती हैं।
देखिए ‘भागवत’ — 17 अक्टूबर 2025 से सिर्फ ज़ी5 पर।
