वित्तीय अनुशासन में उत्तर प्रदेश अव्वल, CAG रिपोर्ट में सराहना

लखनऊ। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की ताज़ा रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को वित्तीय अनुशासन और पूंजी निवेश के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष में अपने बजट लक्ष्यों को नियंत्रित रखा और पूंजीगत व्यय में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी ने कर संग्रहण, बुनियादी ढांचा निवेश और सामाजिक योजनाओं के लिए फंड के उपयोग में पारदर्शिता दिखाई है। केंद्र सरकार की योजनाओं में समय पर योगदान और राज्य के संसाधनों का प्रभावी उपयोग भी सराहा गया है। वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में योगी सरकार के निर्णयों — जैसे ई-टेंडरिंग, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), और व्यय नियंत्रण — को रिपोर्ट में महत्वपूर्ण कारक माना गया है। राज्य के वित्त विभाग ने कहा है कि यह रिपोर्ट सरकार की विकास प्रतिबद्धता और सुशासन मॉडल की पुष्टि करती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *