यूरोप में दोहरी हलचल: रूस की चेतावनी और शेंगेन क्षेत्र में डिजिटल एंट्री सिस्टम लागू

मॉस्को/ब्रुसेल्स। यूरोप इन दिनों दो अलग-अलग लेकिन अहम घटनाओं के केंद्र में है — एक ओर रूस और पश्चिमी देशों के बीच यूक्रेन युद्ध को लेकर तनाव बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर यूरोपीय संघ (EU) ने अपनी सीमाओं पर एक नया डिजिटल एंट्री-एग्जिट सिस्टम (EES) लागू कर दिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रविवार को कहा कि “पश्चिमी देशों को यूक्रेन युद्ध में नाटकीय वृद्धि से बचना चाहिए।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नाटो देश यूक्रेन को और अधिक आक्रामक हथियार या लंबी दूरी की मिसाइलें उपलब्ध कराते हैं, तो रूस “कड़े कदम” उठाने के लिए बाध्य होगा।रूस ने यह बयान उस समय दिया जब ब्रिटेन और जर्मनी ने यूक्रेन को उन्नत ड्रोन और एंटी-मिसाइल सिस्टम देने की घोषणा की है। मॉस्को ने कहा कि पश्चिम की इस नीति से संघर्ष लंबा खिंच सकता है और यूरोप की सुरक्षा “अस्थिर” हो सकती है।विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान रूस की ओर से “राजनयिक दबाव” बढ़ाने की रणनीति है, ताकि पश्चिमी सहायता सीमित की जा सके। इसी बीच, यूरोपीय संघ ने रविवार से शेंगेन क्षेत्र में नया Entry-Exit System (EES) शुरू कर दिया है। यह प्रणाली अब यूरोप आने-जाने वाले सभी गैर-यूरोपीय यात्रियों का बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट और चेहरा स्कैन) और यात्रा विवरण डिजिटल रूप में दर्ज करेगी। इससे अब पासपोर्ट पर पारंपरिक मुहर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सिस्टम सुरक्षा बढ़ाने, अवैध प्रवास रोकने और सीमा पार प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से लागू किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, यह बदलाव यूरोप में यात्रा के तरीके को पूरी तरह डिजिटल बना देगा। हालांकि, हवाईअड्डों और सीमाई चौकियों पर शुरुआती दिनों में कुछ तकनीकी दिक्कतें आने की संभावना जताई गई है। कई देशों ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित समय से पहले हवाईअड्डे पहुंचें ताकि सत्यापन प्रक्रिया सुचारु रहे। रूस की चेतावनी और यूरोप की नई डिजिटल व्यवस्था — दोनों घटनाएं यह संकेत देती हैं कि महाद्वीप एक साथ सुरक्षा और तकनीकी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। एक तरफ युद्ध का खतरा, तो दूसरी ओर आधुनिक सीमा नियंत्रण — यूरोप इस समय नई संतुलन रेखा खींचने की कोशिश में है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *