श्रीनगर, 11 अक्टूबर — जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को एक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई निरीक्षक की जीवनशैली और संपत्तियों की विस्तृत जांच के बाद की गई है।
एसीबी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जावेद हसन ने श्रीनगर में पत्रकारों को बताया कि बांदीपुरा जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) में कैशियर के पद पर तैनात निरीक्षक पीर जादा मुश्कूर अहमद शाह के खिलाफ आरोपों की पुष्टि के बाद मामला दर्ज किया गया है।
जांच में सामने आया कि मुश्कूर ने अपने और अपने परिवार के नाम पर कई चल और अचल संपत्तियां जुटाई हैं, जो उनके ज्ञात आय के स्रोतों से कहीं अधिक हैं। बडगाम जिले में उनके नाम 32 कनाल और 6 मरला जमीन है, जिसमें से 17 कनाल 14 मरला जमीन शोलीपुरा वुडर में स्थित है।
इसके अतिरिक्त, ओमपुरा कॉलोनी में एक आलीशान दो मंजिला मकान भी पाया गया, जिसे मुश्कूर ने खरीदे गए प्लॉट पर बनवाया है। एसएसपी हसन के अनुसार, आरोपी के बैंक खातों में 48 लाख रुपये से अधिक की राशि जमा है और उनके पास कई वाहन भी हैं।
मुश्कूर ने अपने बच्चों की पढ़ाई पर करीब 40 लाख रुपये खर्च किए हैं, साथ ही विदेश यात्रा और बीमा प्रीमियम पर भी भारी खर्च किया है। एसीबी को संदेह है कि आरोपी के पास कुछ अन्य छिपी हुई संपत्तियां भी हो सकती हैं।
एजेंसी ने बताया कि 1 जनवरी 2012 से 30 जून 2025 के बीच अर्जित संपत्तियों का विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि उनकी कुल संपत्ति उनकी वैध आय से काफी अधिक है।
एसीबी की टीम ने मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए बडगाम में आरोपी की दो आवासीय संपत्तियों पर छापेमारी भी की है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
