अमेरिका-चीन में फिर छिड़ा ट्रेड वॉर, ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर 100% अतिरिक्त टैरिफ का किया एलान

वॉशिंगटन/बीजिंग: अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। अमेरिकन राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 1 नवंबर 2025 से चीन से आयातित सभी उत्पादों पर 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है।

यह टैरिफ वर्तमान में लागू शुल्क के अतिरिक्त होगा, जिससे चीन के साथ व्यापार करना अमेरिकी कंपनियों के लिए और भी महंगा हो जाएगा। ट्रंप ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर की, जिसमें उन्होंने चीन के “आक्रामक रवैये” को जिम्मेदार ठहराया।

ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन ने अमेरिका के लिए जरूरी ‘रेयर अर्थ मेटल्स’ (दुर्लभ मृदा खनिजों) के निर्यात पर प्रतिबंध लगाकर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को बंधक बनाने की कोशिश की है। ये खनिज इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर चिप्स, लेजर और हाईटेक उपकरणों में अहम भूमिका निभाते हैं।

इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका उसी दिन से महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर के निर्यात पर भी नियंत्रण लगाएगा। उनका कहना है कि यह कदम अमेरिकी हितों की रक्षा के लिए जरूरी हो गया है।

विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में अमेरिका चीन से आयातित उत्पादों पर पहले ही औसतन 40% टैरिफ लगा रहा है, जिसमें स्टील और एल्युमिनियम पर 50% और उपभोक्ता वस्तुओं पर 7.5% शुल्क शामिल है।

ट्रंप ने दक्षिण कोरिया की प्रस्तावित यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि अब बातचीत का कोई कारण नहीं बचा है।

यह ताजा घटनाक्रम वैश्विक व्यापार व्यवस्था पर बड़ा प्रभाव डाल सकता है और आने वाले दिनों में अमेरिकी और वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *