हिमाचल के बिलासपुर में भूस्खलन से बस दुर्घटना, 15 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

बिलासपुर/शिमला, 7 अक्टूबर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की जान चली गई जब संतोषी नामक निजी बस पर अचानक भूस्खलन का मलबा आ गिरा। हादसा बरठीं क्षेत्र में भल्लू पुल के पास शुक्र खड्ड के किनारे हुआ, जब बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे हुए इस हादसे में मलबा गिरने से बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची, जबकि पूरा मलबा बस पर आ गिरा, जिससे वह पूरी तरह दब गई।

अब तक 15 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। राहत की बात यह है कि दो बच्चियों और एक बच्चे को जीवित बचा लिया गया है। इनमें से एक बच्ची की मां इस हादसे में मारी गई है। बच्चों का प्राथमिक उपचार बरठीं अस्पताल में किया जा रहा है। दुर्घटना में बस के चालक और परिचालक की भी मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान अभी तक पूरी तरह नहीं हो पाई है।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबा हटाने का काम जारी है।

इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।”

मुख्यमंत्री शिमला से लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि घायलों को तत्काल इलाज मिले और किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हिमाचल प्रदेश में यह एक और दुखद घटना है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *