केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी, श्रद्धालुओं ने बर्फ से ढके मंदिर के दर्शन किए

केदारनाथ (उत्तराखंड)। उत्तराखंड के पवित्र धाम केदारनाथ में मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार सुबह से यहां सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हुई, जिससे पूरा क्षेत्र सफेद चादर में ढक गया। बर्फ से ढके भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग मंदिर के दृश्य अत्यंत मनमोहक हैं। श्रद्धालुओं ने इस दृश्य को दिव्य अनुभव बताया और कहा कि यह पल जीवनभर याद रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है। 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ में अधिकतम तापमान जहां 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, वहीं न्यूनतम तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है। बर्फबारी के चलते कई स्थानों पर फिसलन और ठंड बढ़ गई है।चारधाम यात्रा पर आए तीर्थयात्री बर्फबारी का आनंद तो ले रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें सावधानी बरतने की अपील की है। रुद्रप्रयाग प्रशासन ने कहा कि यात्रियों को मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही यात्रा पर निकलना चाहिए। हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी मौसम साफ रहने पर ही संचालित किया जाएगा।बर्फबारी के बाद केदारनाथ की प्राकृतिक सुंदरता और निखर आई है। मंदिर परिसर, घाटी और पहाड़ों पर जमी बर्फ श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। सोशल मीडिया पर केदारनाथ के बर्फीले दृश्यों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, इस वर्ष समय से पहले हुई बर्फबारी से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।केदारनाथ धाम एक बार फिर हिमाच्छादित रूप में भक्तों के लिए आस्था और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र बन गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *