भारत के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए मिचेल स्टार्क की वापसी, मिचेल मार्श करेंगे कप्तानी

मेलबर्न, 7 अक्टूबर :तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी हुई है। यह श्रृंखला 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। कमर की चोट से उबर रहे नियमित कप्तान पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श टीम की कप्तानी संभालते रहेंगे।

स्टार्क ने पिछला वनडे नवंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और इसके बाद उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत विश्राम दिया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रहने के बाद वे अब फिट होकर वापसी कर रहे हैं।

टीम में चार नए चेहरों को भी शामिल किया गया है, जिनमें मैथ्यू रेनशॉ, मैट शॉर्ट, मिचेल ओवेन और स्टार्क शामिल हैं। शॉर्ट पिछले दौरे में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेल सके थे, जबकि ओवेन को दक्षिण अफ्रीका दौरे में सिर में चोट (कन्कशन) लगी थी।

वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 श्रृंखला भी खेली जाएगी, जिसके पहले दो मुकाबलों के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित की गई है। यह चयन अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनज़र किया गया है।

एलेक्स कैरी पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे, जबकि जोश इंग्लिस चोट से उबरकर टी20 टीम में लौटे हैं। ग्लेन मैक्सवेल अब भी कलाई की चोट के कारण बाहर हैं। कैमरन ग्रीन वनडे श्रृंखला के बाद टेस्ट क्रिकेट की तैयारी में जुटेंगे।

वनडे श्रृंखला कार्यक्रम:

पहला मैच: 19 अक्टूबर, पर्थ

दूसरा मैच: 23 अक्टूबर, एडीलेड

तीसरा मैच: 25 अक्टूबर, सिडनी

टी20 श्रृंखला:
29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच मैच खेले जाएंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *