गोरखपुर में होगा रोजगार महाकुंभ-2025, योगी सरकार देगी युवाओं को विदेशों में नौकरी के अवसर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित ‘रोजगार महाकुंभ-2025’ का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में किया जाएगा। इस दो दिवसीय मेगा आयोजन में देश और विदेश की कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं, अभ्यर्थियों और कुशल श्रमिकों को विदेशी रोजगार के अवसर, विशेषकर यूएई, ओमान और खाड़ी देशों में उपलब्ध कराना है। सेवायोजन विभाग ने बताया कि इस रोजगार मेले में लगभग 150 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियाँ शामिल होंगी, जो विभिन्न क्षेत्रों में रिक्त पदों के लिए भर्ती करेंगी।

सरकार का कहना है कि यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस दृष्टि का हिस्सा है जिसके तहत उत्तर प्रदेश को रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर और निर्यातोन्मुख प्रदेश बनाया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मेले में आईटी, निर्माण, स्वास्थ्य, आतिथ्य, ऑटोमोबाइल और सुरक्षा सेवाओं जैसे क्षेत्रों में नौकरियाँ उपलब्ध होंगी।

विदेश मंत्रालय और कौशल विकास विभाग की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। युवाओं को न केवल रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे, बल्कि प्रशिक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू गाइडेंस जैसी सुविधाएँ भी दी जाएंगी।

आयोजन में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। विभाग ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों को पासपोर्ट और वीज़ा प्रक्रिया में भी सहायता दी जाएगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि “रोजगार महाकुंभ-2025” उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए वैश्विक स्तर पर रोजगार के नए द्वार खोलेगा और प्रदेश की कौशल शक्ति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *