बिहार चुनाव 2025 में चुनाव आयोग ने लॉन्च किया ECINET डिजिटल प्लेटफॉर्म

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चुनाव आयोग ने एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका नाम ECINET (ईसीआईनेट) है। यह प्लेटफॉर्म वन-स्टॉप समाधान के रूप में काम करेगा और मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रियाओं को आसान, तेज़ और पारदर्शी बनाएगा।

ECINET के तहत मतदाता अब वोटर रजिस्ट्रेशन, ई-कार्ड डाउनलोड, मतदान केंद्र की जानकारी, रियल-टाइम डेटा अपडेट, मतदाता शिकायत दर्ज करना, और चुनाव से संबंधित सूचनाएँ जैसी सेवाओं का लाभ एक ही प्लेटफॉर्म पर उठा सकेंगे। आयोग ने इसे यूनिफाइड ऐप और पोर्टल के रूप में तैयार किया है, जो सभी निर्वाचन संबंधी सेवाओं को समेकित रूप में उपलब्ध कराएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में आयोजित होंगे — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। चुनाव आयोग का उद्देश्य ECINET के जरिए मतदाता सुविधा बढ़ाना और चुनावी पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

आयोग अधिकारियों ने बताया कि ECINET प्लेटफॉर्म से मतदाता आसानी से अपने मतदाता आईडी की स्थिति, निर्वाचन क्षेत्रों की जानकारी और चुनाव से जुड़े अन्य डिजिटल टूल्स तक पहुँच सकते हैं। इससे न केवल मतदान प्रक्रिया सरल होगी, बल्कि चुनाव में संभावित त्रुटियों और भ्रम की स्थिति भी कम होगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि ECINET जैसी डिजिटल पहल से भविष्य में सभी राज्यों में चुनावी प्रबंधन और निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। बिहार में चुनाव के दौरान यह ऐप मतदाताओं और प्रशासन दोनों के लिए सहायक साबित होगा और डिजिटल इंडिया पहल को भी मजबूती देगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *