भारतीय महिला क्रिकेट के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और गर्व से भरा हुआ रहा। महिला क्रिकेट की दो दिग्गज खिलाड़ी — मिताली राज और रवि कल्पना — को उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में उनके नाम पर दो विशेष स्टैंड बनाए जाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने यह फैसला महिला क्रिकेट को नई पहचान देने और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से लिया है।
भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने इस पहल की सिफारिश की थी, जिसे बीसीसीआई ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी। समारोह में मिताली राज ने कहा, “यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं, बल्कि हर उस महिला खिलाड़ी का गौरव है जिसने क्रिकेट के लिए संघर्ष किया।” वहीं रवि कल्पना ने कहा कि यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।
इसी बीच, महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए, जिसमें शैफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारियां शामिल रहीं। जवाब में पाकिस्तान की टीम मात्र 174 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों में रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके।
यह जीत भारत के लिए सिर्फ अंक तालिका में नहीं, बल्कि मनोबल के लिहाज से भी अहम मानी जा रही है। मिताली राज और रवि कल्पना को मिला सम्मान और टीम की यह जीत — दोनों ही घटनाएँ भारतीय महिला क्रिकेट के स्वर्णिम अध्याय को और भी चमकदार बना गई हैं।
