लखनऊ के एसजीपीजीआई स्टेडियम में छठी अंतर एसजीपीजीआई टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका फाइनल मुकाबला ईलाइट्स टीम और स्टाफ टीम के बीच खेला गया। स्टाफ टीम के कप्तान हेमंत वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और निर्धारित ओवरों में 127 रन बनाए।
जवाब में ईलाइट्स टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 18 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। शानदार खेल के लिए ईलाइट्स के महेन्द्र कुमार को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब दिया गया, वहीं टीम के कप्तान अजीत वर्मा को ‘बेस्ट बॉलर’ और आलोक को ‘बेस्ट बल्लेबाज’ चुना गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आर. के. धीमन ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों की सराहना करते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों में खेल भावना, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की मिसाल बना।
