वाराणसी, 6 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी के पिपलानी कटरा में आयोजित “स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह” में साफ-साफ कहा कि अब कोई भी सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर पाएगा। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले कुछ ही दिनों में सफाईकर्मियों के खातों में 16 से 20 हजार रुपये सीधे भेजे जाएंगे।
यह कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसमें सीएम योगी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया और स्वच्छता किट भी वितरित की। इस दौरान उन्होंने मंच से सफाईमित्रों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार सफाईकर्मियों को पांच लाख रुपये तक के आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा भी देने जा रही है, ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब कोई भी दलाल या अधिकारी सफाईकर्मियों का शोषण नहीं कर सकेगा, क्योंकि भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया जाएगा।
उन्होंने ऐलान किया कि 7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा और कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल आदि कवि थे, बल्कि सनातन परंपरा के महान ऋषि भी थे, जिन्होंने रामायण जैसा महाकाव्य रचा।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान समाज में स्वच्छता के प्रति व्यापक जनजागरूकता का प्रतीक बना है।
दीपावली के अवसर पर उन्होंने अपील की कि प्रत्येक स्वच्छता मित्र को मिष्ठान वितरित किया जाए और हर गरीब के घर भी दीप जलें। योगी ने कहा, “हमारा काम समाज को जोड़ना है, तोड़ना नहीं, क्योंकि तोड़ने का काम सपा-कांग्रेस पहले से कर रही है।”
