बिहार में चुनावी माहौल जोर पकड़ चुका है। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की है कि राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को। मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार विशेष सुधार अभियान के तहत बिहार की मतदाता सूची को 22 वर्षों बाद पूरी तरह संशोधित किया गया है। इसके तहत करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, जिसे लेकर विपक्ष ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है। वहीं आयोग का कहना है कि यह कदम मृतक और दोहरे नामों को हटाने के लिए आवश्यक था।आयोग ने इस बार 17 नई चुनावी पहलें भी लागू की हैं, जिनमें बूथ स्तर पर मोबाइल जमा सुविधा, वोटर हेल्पलाइन और पारदर्शी सूचना प्रणाली शामिल हैं। राज्य में कुल 7.42 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनावी तारीखों के साथ ही सियासी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है और सभी की निगाहें अब 6 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान पर टिकी हैं।