अमरोहा :उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को उसके पति ने बाथरूम से नहाते समय नग्न अवस्था में बाहर खींचकर बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान महिला के सास और ससुर भी मौजूद थे, लेकिन पीड़िता को बचाने के बजाय उन्होंने पति का साथ दिया।
पीड़िता ने बताया कि वह बाथरूम में नहा रही थी, तभी पति ने अचानक दरवाजा खोलकर उसे बाहर खींच लिया। इसके बाद गाली-गलौज करते हुए उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। महिला ने किसी तरह खुद को कमरे में बंद करके जान बचाई और बाद में गांव छोड़कर अपनी सहेली के पास शरण ली।
पीड़िता ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पति समेत तीन लोगों—पति, सास और ससुर—के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और मामले की जांच चल रही है।यह घटना न केवल घरेलू हिंसा का गंभीर उदाहरण है, बल्कि महिला सुरक्षा और सम्मान को लेकर समाज में व्याप्त मानसिकता पर भी सवाल खड़े करती है।
