बिहार चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, सात आईएएस अधिकारियों का तबादला

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच सरकार ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले ही सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। साथ ही कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई।

सूत्रों के अनुसार, इस फेरबदल को आगामी चुनावों की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही राज्य सरकार ने अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर प्रशासनिक मशीनरी को चुनाव मोड में लाने की कोशिश की है।

इन तबादलों में कुछ जिलों के डीएम से लेकर विभागीय सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। सरकार का मानना है कि चुनाव के दौरान प्रशासनिक निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह बदलाव जरूरी है। वहीं, विपक्ष ने इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार अपनी सहूलियत के हिसाब से अधिकारियों की अदला-बदली कर रही है।

गौरतलब है कि बिहार में चुनाव आयोग जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। उसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और फिर इस तरह के तबादलों पर रोक लग जाएगी। यही कारण है कि सरकार ने समय रहते यह बदलाव किया है।

अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि किस जिले और विभाग में नई नियुक्तियों का क्या असर पड़ता है और इसका सीधा प्रभाव चुनावी समीकरणों पर कितना देखने को मिलेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *