सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का पाकिस्तान को सख्त संदेश : आतंकवाद नहीं रोका तो भूगोल से मिट सकता है नाम

नई दिल्ली/श्रीगंगानगर। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को राजस्थान के अग्रिम इलाकों का दौरा करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी भौगोलिक पहचान बनाए रखना चाहता है तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को तुरंत बंद करना होगा।

सेना प्रमुख ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में जवानों से बातचीत की और उनकी ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भारत अब संयम बरतने की नीति से आगे बढ़ चुका है। “ऑपरेशन सिंदूर-1 के दौरान हमने संयम रखा था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अगर जरूरत पड़ी तो हम निर्णायक कार्रवाई करेंगे।”

जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारत का निशाना कभी भी आम नागरिक नहीं रहा, बल्कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले ठिकानों पर ही कार्रवाई की गई। उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान की जनता से भारत की कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जब तक उनका देश आतंकवाद का समर्थन करता रहेगा तब तक कार्रवाई अनिवार्य होगी।

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय पूरी तरह जवानों को दिया और कहा कि यह अभियान भारत की सैन्य क्षमता और संकल्प का प्रतीक बन चुका है। “अगर ऊपरवाला चाहता है तो बहुत जल्द आपको फिर से मौका मिलेगा,” उन्होंने सैनिकों को उत्साहित करते हुए कहा।

इस मौके पर सेना प्रमुख ने बीकानेर मिलिट्री स्टेशन और अग्रिम चौकियों पर भी निरीक्षण किया। उन्होंने सेना में आधुनिकीकरण, तकनीकी क्षमता और युद्धक तैयारियों पर जोर दिया।

सेना प्रमुख का यह बयान पाकिस्तान को कड़ा संदेश माना जा रहा है कि अब भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह चेतावनी न केवल सीमा पार आतंकियों के लिए, बल्कि पाकिस्तान सरकार और सेना के लिए भी साफ इशारा है कि अब भारत निर्णायक कदम उठाने को तैयार है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *