नववर्ष पर श्रीराधा कृष्ण मंदिर में विशाल भंडारा, भक्ति और सेवा का संगम

नववर्ष पर श्रीराधा कृष्ण मंदिर में विशाल भंडारा

लखनऊ। नववर्ष के अवसर पर गुरुवार को सरोजनीनगर के गौरी–बिजनौर रोड स्थित श्री श्रीराधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मंदिर के मुख्य ट्रस्टी एवं पूर्व विधायक सरोजनीनगर श्याम किशोर यादव, ट्रस्टी एडवोकेट राम सिंह यादव तथा दुर्गेश सिंह यादव ‘सोनू भैया’ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ से हुई। इसके पश्चात श्रीराधा कृष्ण के कीर्तन-भजन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भक्ति भाव से सहभागिता की। कीर्तन-भजन के दौरान पूरा मंदिर परिसर ‘राधे-राधे’ और ‘हरे कृष्ण’ के जयघोष से गूंज उठा, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।

सुबह 9 बजे से ही भंडारे का शुभारंभ कर दिया गया। श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पूड़ी-सब्जी, तहरी और बूंदी वितरित की गई। आयोजन स्थल पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने अनुशासन और सुव्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया और सेवा भाव का परिचय दिया।

इस अवसर पर स्काई पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आदित्य सिंह यादव, सपा विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद यादव, पूर्व प्रधान राजेंद्र यादव, रामबाबू चौरसिया, संतोष यादव, विकास साहू, शिव कुमार टाइगर, ज्ञानेंद्र यादव ‘ज्ञानू’, विवेक यादव, बेचालाल, दीपक यादव, अजीत, पवन, नृपेंद्र मौर्य, विनीत यादव, धनंजय साहू, मुन्नालाल कनौजिया सहित समाजवादी पार्टी के कई नेता और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, सहयोग और सेवा भावना को मजबूत करते हैं तथा लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का कार्य करते हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *