नववर्ष और प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर अयोध्या में आस्था का महासागर, राम मंदिर में उमड़ी रिकॉर्ड भीड़

अयोध्या, एक जनवरी। नववर्ष के अवसर पर और राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के एक दिन बाद अयोध्या में श्रद्धा का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। गुरुवार को राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते मंदिर प्रशासन को वीआईपी दर्शन बंद करने पड़े और स्थानीय लोगों से कुछ समय के लिए दर्शन टालने का अनुरोध करना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार, श्रद्धालुओं का यह निरंतर प्रवाह अयोध्या के एक प्रमुख वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में उभरने का प्रमाण है।

नए साल और प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ से जुड़े धार्मिक अनुष्ठानों और आयोजनों के कारण लाखों श्रद्धालु देश के विभिन्न हिस्सों से अयोध्या पहुंचे। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। प्रशासन ने बताया कि 2025 के दौरान अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी और वर्ष 2026 की शुरुआत भी इसी उत्साह और आस्था के साथ हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर 22 फुट लंबी धार्मिक ध्वजा फहराकर ध्वज-आरोहण का अनुष्ठान संपन्न किया था, जिसके बाद से ही श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। नववर्ष और प्रतिष्ठा द्वादशी के संयोग ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया।

भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर कड़ी की गई। ड्रोन से निगरानी, सीसीटीवी कैमरों के जरिए सतत नजर, वाहनों की गहन जांच और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे शहर को कई जोन और सेक्टरों में बांटा गया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि शहर के भीतर वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है और कुल 36 पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुचारु बनाने के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालुओं को रोका जाएगा और चरणबद्ध तरीके से दर्शन के लिए भेजा जाएगा। अयोध्या को पांच जोन और दस सुरक्षा सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनमें स्थल-वार नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। राम मंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ी, कनक भवन, नागेश्वरनाथ मंदिर, रामपथ और सरयू घाटों पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

राम मंदिर प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अत्यधिक भीड़ के कारण फिलहाल वीआईपी दर्शन बंद कर दिए गए हैं। साथ ही, स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे कुछ समय बाद दर्शन के लिए आएं, ताकि बाहर से आए श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्थित दर्शन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *