जलालाबाद में परशुरामपुरी: बाबा परशुराम सर्व कल्याण समिति का 17वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न

शाहजहांपुर। जिले के जलालाबाद स्थित परशुरामपुरी में बाबा परशुराम सर्व कल्याण समिति का 17वां स्थापना दिवस श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समर्पण के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा गरीब कल्याण से जुड़े कार्यों और सामाजिक उपलब्धियों को साझा किया गया, साथ ही कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत सामूहिक तहरी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने सहभागिता की। समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने बताया कि समिति लगातार गरीबों, जरूरतमंदों और असहाय लोगों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष गरीब कन्याओं के विवाह में सहयोग किया गया, वहीं बीमार व्यक्तियों को भी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई गई।

समिति की ओर से परशुराम मंदिर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों—जैसे शोभायात्रा और धनुष यज्ञ—के आयोजन में भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। समिति पदाधिकारियों के अनुसार, वर्ष भर में सामाजिक और धार्मिक कार्यों पर उल्लेखनीय धनराशि खर्च की गई है।

कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, प्रबंधक राजीव द्विवेदी, उपाध्यक्ष सर्व दीक्षित, महासचिव अमित सिंह और कोषाध्यक्ष रामू मिश्रा ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

समारोह ने सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक मूल्यों और सामूहिक सहभागिता का संदेश दिया तथा क्षेत्र में बाबा परशुराम सर्व कल्याण समिति की सक्रिय और सकारात्मक भूमिका को मजबूती से रेखांकित किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *