अपराध पर लगाम के लिए यूपी पुलिस का विशेष अभियान, कई जिलों में कार्रवाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए यूपी पुलिस ने प्रदेशव्यापी विशेष अभियान तेज कर दिया है। इस अभियान के तहत कई जिलों में एक साथ छापेमारी, चेकिंग और धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य संगठित अपराध, अवैध हथियारों की तस्करी, नशे के कारोबार और वांछित अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करना है।अभियान के दौरान राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ सहित कई संवेदनशील जिलों में विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर पूछताछ की और सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस के अनुसार, अब तक कई वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि अवैध हथियार, कारतूस, मादक पदार्थ और चोरी के वाहन भी बरामद किए गए हैं।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मनचलों और शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर नजर रखते हुए साइबर सेल को भी अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दी जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराध और अपराधियों के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए।पुलिस के अनुसार, यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इस तरह के अभियानों से प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी और आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *