26/11 के बाद जवाबी कार्रवाई से किसने रोका, कांग्रेस को जवाब देना चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी

मुंबई, 8 अक्टूबर — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 2008 के मुंबई 26/11 आतंकवादी हमलों को लेकर कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी को देश को यह बताना चाहिए कि उस समय जवाबी सैन्य कार्रवाई से भारत को किसने रोका था। उन्होंने कहा कि यह न केवल कांग्रेस की कमजोरी को उजागर करता है, बल्कि आतंकवादियों को भी ताकत देता है।

प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “एक कांग्रेस नेता, जो पहले केंद्रीय गृह मंत्री रह चुके हैं, उन्होंने हाल ही में दावा किया कि एक देश ने भारत को 26/11 के बाद सैन्य कार्रवाई करने से रोका था। कांग्रेस को अब यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह देश कौन था और भारत की संप्रभुता के साथ इस तरह का समझौता क्यों किया गया?”

मोदी ने आगे कहा, “देश को यह जानने का अधिकार है कि आखिर क्यों उस समय भारत ने अपने नागरिकों की जान जाने के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस की यह कमजोरी आतंकवादियों के हौसले बढ़ाने वाली थी।”

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ‘उड़ान योजना’ के जरिए पिछले दस वर्षों में लाखों लोगों ने पहली बार हवाई यात्रा का सपना पूरा किया है। मोदी ने बताया कि 2014 में जहां भारत में सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे, वहीं आज यह संख्या 160 से अधिक हो चुकी है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य 2030 तक भारत को वैश्विक विमानन क्षेत्र में रखरखाव और मरम्मत का प्रमुख केंद्र बनाना है। उन्होंने “विकसित भारत” के दृष्टिकोण को ‘गति और प्रगति’ पर आधारित बताया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *