2026 में ‘धुरंधर 2’, ‘रामायण’, ‘किंग’ और ‘बैटल ऑफ गलवान’ से बॉलीवुड को बड़ी उम्मीदें

2026 में ‘धुरंधर 2’, ‘रामायण’, ‘किंग’ और ‘बैटल ऑफ गलवान’ से बॉलीवुड को बड़ी उम्मीदें

मुंबई, 2 जनवरी । मिले-जुले बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन वाले एक साल के बाद हिंदी फिल्म उद्योग को वर्ष 2026 से बड़ी उम्मीदें हैं। इस साल कई बड़े बजट और बहुप्रतीक्षित फिल्मों की रिलीज से सिनेमाघरों में रौनक लौटने की संभावना जताई जा रही है।

सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, शाहरुख खान की ‘किंग’, और सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ का सीक्वल ‘धुरंधर 2’ प्रमुख आकर्षण होंगे। ‘धुरंधर 2’ 20 मार्च को रिलीज होने वाली है। वहीं रणबीर कपूर मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, जिसे भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जा रहा है।

इसके अलावा संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे।
साल की शुरुआत भी सकारात्मक रही है। श्रीराम राघवन की 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ को समीक्षकों से सराहना मिली है। इसके बाद सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ रिलीज होगी, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

आदित्य धर निर्देशित ‘धुरंधर’ चौथे सप्ताह में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और भारत में 700 करोड़ रुपये से अधिक तथा वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला ट्रेलर जारी हो चुका है और यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।

वितरक-प्रदर्शक अक्षय राठी ने कहा कि 2026 में लगभग हर महीने एक ब्लॉकबस्टर देखने को मिल सकती है। उनका मानना है कि ‘धुरंधर 2’ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो सकती है।

व्यापार विश्लेषक गिरीश वानखेड़े के अनुसार, 2026 में फ्रेंचाइजी फिल्मों का दबदबा रहेगा।
अन्य प्रमुख रिलीज़ में अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ (2 अक्टूबर), अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’ (दिसंबर), रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ (27 फरवरी) और रजनीकांत की ‘जेलर 2’ (जून) शामिल हैं।

दक्षिण भारतीय सिनेमा से प्रभास की ‘द राजा साहब’, विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायकुडु’, यश की ‘टॉक्सिक’, राम चरण-जाह्नवी कपूर की ‘पेड्डी’ और प्रभास-संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ भी 2026 को खास बनाएंगी।

पीवीआर आईनॉक्स पिक्चर्स के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी के अनुसार, 2026 फिल्म उद्योग के लिए अब तक के सबसे बड़े वर्षों में से एक साबित हो सकता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *