नई दिल्ली, 1 अक्टूबर 2025 । अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही आज से देशभर में कई अहम नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा। ये बदलाव यूपीआई पेमेंट, रेलवे टिकट बुकिंग, पेंशन निवेश, बैंकिंग शुल्क, डाक सेवाओं, और ऑनलाइन गेमिंग जैसे क्षेत्रों में लागू हुए हैं। साथ ही इस महीने बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ने वाला है, क्योंकि अक्टूबर में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे।
आइए जानते हैं आज से लागू हुए 8 अहम बदलावों के बारे में विस्तार से:
यूपीआई पर ‘पुल ट्रांजेक्शन’ सुविधा बंद
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने आज से फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई प्लेटफॉर्म पर
‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांजेक्शन’ सुविधा बंद कर दी है।
1 . इसका मतलब: अब कोई भी यूजर किसी से UPI के जरिए पेमेंट रिक्वेस्ट नहीं कर सकेगा।
2 . उद्देश्य: सुरक्षा बढ़ाना और ऑनलाइन फ्रॉड को रोकना।
पेंशन निवेश की सीमा अब 100% तक
अब गैर-सरकारी अंशधारक अपनी पेंशन की पूरी राशि को इक्विटी (Equity) स्कीमों में 100% तक निवेश कर सकेंगे।
पहले यह सीमा 75% थी।
इसके साथ ही प्रान (PRAN) अकाउंट खोलने और उसके रखरखाव से जुड़े शुल्कों में भी संशोधन हुआ है। ई-PRAN किट के लिए शुल्क ₹18 और भौतिक कार्ड के लिए ₹40 होगा।
रेल टिकट बुकिंग के लिए आधार जरूरी
आज से IRCTC पर ऑनलाइन रिजर्वेशन विंडो खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार सत्यापित यूजर ही टिकट बुक कर पाएंगे।
इसका उद्देश्य दलालों और बुकिंग के दुरुपयोग को रोकना।
ऑनलाइन गेमिंग के नियम बदले
अब से ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर में नई लाइसेंसिंग व्यवस्था लागू हो गई है।
1. आयु सीमा, रजिस्ट्रेशन और पारदर्शिता के नियम कड़े किए गए हैं।
2. इससे बच्चों और युवाओं की लत रोकने में मदद मिलेगी।
PNB में लॉकर और नामांकन शुल्क बढ़ा
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने आज से लॉकर और संबंधित सेवाओं के शुल्क बढ़ा दिए हैं।
1. अब लॉकर रखना महंगा हो गया है।
2. नामांकन और अन्य बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ेगा।
स्पीड पोस्ट महंगी, OTP से होगी डिलीवरी
डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट की दरों में बढ़ोतरी कर दी है।
साथ ही अब OTP आधारित डिलीवरी सिस्टम लागू किया गया है।
1. उद्देश्य: सही व्यक्ति को ही डिलीवरी सुनिश्चित करना।
2. इसके चलते स्पीड पोस्ट का खर्च और समय दोनों बढ़ सकता है।
RBI लाया नई चेक क्लीयरिंग सुविधा
RBI 4 अक्टूबर से निरंतर चेक समाशोधन प्रणाली (Continuous Cheque Clearing) शुरू करने जा रहा है।
1. इसका उद्देश्य तेज और निर्बाध बैंकिंग सेवा प्रदान करना है।
2. यह सुविधा दो चरणों में लागू होगी –
चरण 1: 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक
चरण 2: 3 जनवरी 2026 से पूरे देश में लागू
अक्टूबर में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे
अक्टूबर में दशहरा, दिवाली, ईद-ए-मिलाद, छठ पूजा जैसे त्योहारों के चलते 21 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।
छुट्टियां राज्यवार अलग-अलग होंगी, इसलिए ग्राहक बैंकिंग कामकाज पहले से प्लान करें।
