हजरतगंज में बनेगा एलडीए का नया विहित प्राधिकारी न्यायालय, 11,300 वर्गफिट में तीन मंजिला भवन तैयार

लखनऊ: हजरतगंज में सरोजिनी नायडू पार्क के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का नया विहित प्राधिकारी न्यायालय बनाया जाएगा। यह भवन 11,300 वर्गफिट क्षेत्रफल में विकसित होगा और इसका निर्माण कार्य लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बुधवार को स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को एक वर्ष के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए।

वर्तमान में विहित प्राधिकारी न्यायालय लालबाग स्थित प्राधिकरण के पुराने कार्यालय में संचालित हो रहा है। यहां अवैध निर्माण और प्लाटिंग से जुड़े मामलों की सुनवाई होती है। प्राधिकरण के समस्त प्रवर्तन जोन की टीम भी इसी कार्यालय में बैठती है। हालांकि, हाल के महीनों में लालबाग कार्यालय में फैमिली कोर्ट शिफ्ट होने के कारण न्यायालय के रूटीन कार्यों में बाधा आ रही थी। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए हजरतगंज में खाली पड़ी भूमि पर नया भवन निर्माण कराया जा रहा है।

नए भवन की योजना के अनुसार यह तीन मंजिला होगा, जिसमें स्टिल्ट पार्किंग भी उपलब्ध होगी। प्रथम तल पर सिस गोमती और ट्रांस गोमती विहित प्राधिकरण के न्यायालय होंगे। दूसरी मंजिल पर पेशकार और संबंधित स्टाफ बैठेंगे, जबकि तीसरी मंजिल पर प्रवर्तन जोन के अवर अभियंता और सहायक अभियंताओं के लिए कार्यालय बनाए जाएंगे। प्रत्येक मंजिल पर रिकॉर्ड रूम, स्टोर और टॉयलेट की सुविधा भी होगी।

एलडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समय का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने स्थल पर मौजूद इंजीनियरों और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और निर्धारित समयसीमा में भवन तैयार कराने के निर्देश दिए।

इसी बीच, लखनऊ विकास प्राधिकरण सीजी सिटी के दक्षिणी हिस्से में 16 एकड़ क्षेत्रफल में एक और नया पार्क विकसित कर रहा है। इस पार्क के निर्माण में लगभग 22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रथमेश कुमार ने पार्क में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और पाथ-वे सहित अन्य निर्माण कार्यों को जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्क में पहले से मौजूद पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाए बिना सभी निर्माण कार्य पूरे किए जाएं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *