सोनभद्र में खदान धंसने से एक मजदूर का शव बरामद, कई के दबे होने की आशंका; राहत-बचाव जारी

सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र स्थित बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में शनिवार शाम हुई खदान धंसने की दुर्घटना के बाद रविवार सुबह एक मजदूर का शव मलबे से बरामद किया गया। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया ने बताया कि पहाड़ी से गिरे भारी मलबे को हटाने का काम शनिवार रात से लगातार किया जा रहा है। अभी भी कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका के कारण राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सोनभद्र जिले के पनारी गांव निवासी 30 वर्षीय राजू सिंह के रूप में की गई है। एडीजी मोर्डिया ने कहा कि पहाड़ी से गिरे पत्थर बेहद बड़े और भारी हैं, जिस कारण बचाव कार्य को अत्यधिक सावधानी के साथ अंजाम दिया जा रहा है। भारी मशीनों और उचित संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन चट्टानों के आकार के कारण काम में समय लग रहा है। प्रशासन के सभी प्रमुख अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

शनिवार शाम जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया था कि ओबरा क्षेत्र की कृष्णा माइंस में अचानक एक हिस्सा ढह गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। उन्होंने कहा कि जेसीबी सहित कई मशीनों की मदद से मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है। इस अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम भी शामिल है।

फिलहाल मलबे में दबे कुल लोगों की सटीक संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री व ओबरा के विधायक संजीव कुमार गोंड ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 12 मजदूर फंसे हो सकते हैं, हालांकि वास्तविक संख्या की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

प्रशासन ने कहा कि प्राथमिकता फंसे हुए लोगों की सुरक्षित निकासी है, और बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम व्यक्ति को बाहर नहीं निकाल लिया जाता।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *