सीएम योगी ने विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिया कड़ा निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में एक उच्चस्तरीय बैठक कर राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में सभी विभागों को समय सीमा के भीतर काम पूरा करने और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता को समय पर सुविधाएँ मिलनी चाहिए और किसी भी योजना में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, बिजली, जलापूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी सभी परियोजनाएँ ‘मिशन मोड’ में पूरी होनी चाहिए। उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने स्मार्ट सिटी मिशन और शहरी विकास योजनाओं पर भी जोर दिया और निर्देश दिया कि बड़े शहरों के साथ-साथ जिला मुख्यालयों में भी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत किया जाए।

बैठक में कानून-व्यवस्था पर चर्चा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग को त्योहारों और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों के दौरान विशेष सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है और “शांतिपूर्ण माहौल ही विकास की नींव है।”

सीएम ने गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं — जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और स्वरोजगार कार्यक्रम — की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लाभार्थियों तक समय पर सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए।

अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि 2026 तक उत्तर प्रदेश को देश की सबसे तेज़ी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल किया जाए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *