सीएम योगी ने लिया संज्ञान- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विवाह समारोह की बुकिंग अब नहीं निरस्त होंगी

गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आई0जी0पी0) में शादी समारोह की बुकिंग अब निरस्त नहीं होंगी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आम जनता को रही समस्या का संज्ञान लिया है। सीएम के निर्देश पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 21 से 30 नवम्बर, 2025 के मध्य आई0जी0पी0 की उन सभी बुकिंग को बहाल कर दिया है, जिन्हें पूर्व में इन्वेस्ट यूपी के कहने पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के आयोजन हेतु निरस्त किया गया था।

इन्वेस्ट यूपी द्वारा 03 नवम्बर, 2025 को लखनऊ विकास प्राधिकरण को पत्र भेजा गया था। जिसमें ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-5.0’ के आयोजन के लिए 21 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान परिसर को इन्वेस्ट यूपी के नाम पर आरक्षित करने का अनुरोध किया गया था। जिसके क्रम में उक्त अवधि में सभी बुकिंग को निरस्त करते हुए परिसर को 10 दिनों के लिए इन्वेस्ट यूपी के नाम पर आरक्षित कर दिया गया था। इसके चलते पूर्व में विवाह समारोह आदि के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के विभिन्न हॉल एवं लॉन की बुकिंग करा चुके परिवार असमंजस में पड़ गये थे।

कई परिवार शादी के कार्ड तक वितरित कर चुके थे और सहालग में इतनी जल्दी दूसरी जगह होटल, गेस्ट हाउस, लॉन आदि बुक करना संभव नहीं हो पा रहा था। बुकिंग कराने वाले लोगों के साथ ही टेंट, लाइट, डेकोरेटर और कैटर्स से जुड़े व्यापारी भी संकट में पड़ गये थे। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आम जनता व व्यापारियों की इस समस्या का त्वरित संज्ञान लिया और लखनऊ विकास प्राधिकरण व इन्वेस्ट यूपी को तुरंत समाधान निकालने के निर्देश दिये।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-5.0 के लिए 21 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2025 के मध्य पूर्व में निरस्त की गयीं सभी 41 बुकिंग को बहाल कर दिया गया है। अब विवाह समारोह आदि के लिए बुकिंग कराने वाले लोग निर्धारित तारीखों पर आईजीपी में अपने आयोजन कर सकेंगे। इस सम्बंध में इन्वेस्ट यूपी से पत्र भी प्राप्त हो गया है, जिसके मुताबिक फिलहाल उन्हें आईजीपी की बुकिंग की आवश्यकता नहीं है।

 

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *