सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र के साथ नगर निगम द्वारा सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत अहमद उल्ला शाह मजार से तेल टंकी होते हुए लिबास टेलर्स तिराहा तक कराए जा रहे सड़क सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सड़क व फुटपाथ कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिए कि फुटपाथ की ऊंचाई मानकों के अनुरूप पर्याप्त रखी जाए, ताकि किसी भी प्रकार का वाहन फुटपाथ पर न चढ़ सके और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए, जिससे आमजन को शीघ्र लाभ मिल सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि हॉकी क्लब से रेलवे क्रॉसिंग तक इमली रोड (फटकिया रोड) के चौड़ीकरण एवं डिवाइडर निर्माण हेतु आवश्यक प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत किया जाए, ताकि भविष्य में यातायात व्यवस्था और अधिक सुचारू व सुरक्षित बन सके।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल सहित नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *