लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने रविवार को रहीमाबाद में ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ अभियान के तहत 143वां जनसुनवाई शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों की करीब 20 जनसमस्याओं जैसे स्ट्रीट लाइट, पीएम आवास, नाली, सड़क, आयुष्मान कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन के त्वरित समाधान का प्रयास किया गया। मौके पर ही पांच आयुष्मान कार्ड और एक आय प्रमाणपत्र जारी किए गए।
स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए केके हॉस्पिटल के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर भी लगाया गया, जिसमें 50 जरूरतमंदों को चश्मे वितरित किए गए। ‘गांव की शान’ पहल के अंतर्गत मेधावी छात्र-छात्राओं प्रत्यूषा यादव, आर्यन यादव, आनंद और अभिनव यादव को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 155वां और 156वां बॉयज यूथ क्लब तथा 92वां गर्ल्स यूथ क्लब भी गठित किए गए। इन क्लबों को खेल सामग्री जैसे कैरम, क्रिकेट किट, फुटबॉल और वॉलीबॉल वितरित की गई। इसके साथ ही क्षेत्र के प्रबुद्धजन और कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
उपस्थित ग्रामीणों के लिए ‘ताराशक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से पौष्टिक भोजन की व्यवस्था भी की गई। डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य हर नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और युवाओं को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।
