लखनऊ, 30 अक्टूबर । देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस 31 अक्टूबर को पूरे राज्य में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन करेगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और समरसता के प्रति नागरिकों के संकल्प को सशक्त बनाना है।
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एल. आर. कुमार ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन राज्य के सभी जिलों, पुलिस कमिश्नरेटों और मुख्यालयों में एक साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा, “यह दौड़ सुबह सात बजे से दस बजे तक आयोजित की जाएगी और इसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट, स्काउट सदस्य और स्थानीय नागरिक भी भाग लेंगे।”
कुमार ने बताया कि हर जिले में यह दौड़ संबंधित थानों या पुलिस मुख्यालयों से शुरू होकर लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक आयोजित की जाएगी। प्रतिभागी तिरंगा लेकर दौड़ेंगे और सरदार पटेल के आदर्शों — राष्ट्रीय एकता, प्रशासनिक कुशलता और अटूट देशभक्ति — का संदेश देंगे।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके। स्थानीय प्रशासन और शैक्षणिक संस्थानों से भी इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस हर वर्ष सरदार पटेल की जयंती पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर यह दौड़ आयोजित करती है, लेकिन इस बार यह आयोजन विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह पटेल की 150वीं जयंती है। राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर कार्यक्रम को जन-आंदोलन का रूप दें।
सरदार वल्लभभाई पटेल को स्वतंत्र भारत के एकीकरण का शिल्पकार माना जाता है। उनकी जयंती पर आयोजित यह ‘रन फॉर यूनिटी’ उनके अदम्य साहस और राष्ट्र की एकता के प्रति समर्पण को नमन करने का प्रतीक बनेगी।
