सरकार की नाकामी से हुआ दिल्ली धमाका : अखिलेश यादव

बरेली, 13 नवंबर – समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली में हुए बम धमाके को केंद्र सरकार की “बहुत बड़ी नाकामी” बताया है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि देश का खुफिया तंत्र पूरी तरह विफल हो गया है। यादव बृहस्पतिवार को बरेली पहुंचे थे, जहां उन्होंने सपा विधायक अता-उर-रहमान की पुत्री के विवाह समारोह में हिस्सा लिया।

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर सरकार का खुफिया तंत्र सचेत और सक्रिय होता, तो दिल्ली जैसे संवेदनशील शहर में धमाका होने की नौबत नहीं आती। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह सरकार सिर्फ नारे और प्रचार में व्यस्त है, लेकिन जनता की सुरक्षा, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर पूरी तरह असफल साबित हुई है।”

बिहार विधानसभा चुनाव पर टिप्पणी करते हुए यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है। उन्होंने दावा किया कि देश के युवा अब नई सोच और नए नेतृत्व की ओर बढ़ रहे हैं।

सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सरकार स्वदेशी की बात करती है, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था चीन के हाथों में चली गई है। बाजारों में चीनी सामान हावी हैं, जिससे स्थानीय उद्योग और रोजगार प्रभावित हो रहे हैं।”

उन्होंने निर्वाचन आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि “रामपुर और कुंदरकी में हजारों मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया। पुलिस ने लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया और हमारी शिकायतों पर आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।”

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब ‘न्यू इंडिया विजन’ को लेकर आगे बढ़ रही है और बरेली के विकास के लिए एक विशेष घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार और यातायात की समस्याओं से त्रस्त है, लेकिन सरकार इन मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल धार्मिक भावनाओं को भड़काकर सत्ता में बने रहना चाहती है। उन्होंने कहा, “भाजपा वाले भगवान से ऊपर हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कोई नया उद्योग नहीं लगाया, बस बिजली महंगी कर दी। गरीब अब शादी-ब्याह और सोना खरीदने तक में असमर्थ है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के नेता ही असली भू-माफिया हैं जो गरीबों की जमीन और संपत्ति हड़प रहे हैं। यादव ने कहा कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी हिलती हुई देखते हैं, तो वे सांप्रदायिक बयानबाजी करने लगते हैं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *