शाहजहाँपुर। संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर अन्य स्टाफ तक सभी ने क्रमवार बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने संविधान के प्रति सम्मान, कर्तव्यनिष्ठा और जनता की सेवा के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि भारतीय संविधान देश की मूल आत्मा है, और पुलिसकर्मियों का दायित्व है कि वे इसके आदर्शों—न्याय, समानता और स्वतंत्रता—को अपने कार्य और आचरण में उतारें। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से संवैधानिक मूल्यों को मजबूती से अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण और जनसेवा में समर्पण के संकल्प के साथ किया गया।
