संभल, 7 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। सदर तहसील के हातिम सराय इलाके में तालाब की जमीन पर कथित रूप से अवैध रूप से बनाई गई एक मस्जिद और लगभग 80 मकानों को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
प्रशासन की जांच में सामने आया कि भू-माफियाओं ने सार्वजनिक तालाब की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कर दी थी और उन प्लॉटों को बेखबर लोगों को बेच दिया गया। इस खुलासे के बाद राजस्व विभाग की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें मस्जिद और कई मकान अवैध रूप से तालाब की जमीन पर बने पाए गए।
तहसीलदार सिंह ने बताया कि संबंधित सभी पक्षों को 15 दिन का समय दिया गया है ताकि वे वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने कहा, “अगर समयसीमा के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है, तो सभी अवैध निर्माणों को, जिनमें मस्जिद भी शामिल है, बुलडोजर से ढहाया जाएगा।”
उन्होंने बताया कि मस्जिद करीब 12-13 साल पहले बनाई गई थी, लेकिन निर्माण की जिम्मेदारी लेने कोई सामने नहीं आया। इसलिए मस्जिद के मुख्य द्वार पर भी नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
प्रशासन ने चिन्हित अवैध निर्माणों पर लाल निशान लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक लगभग 30-40 स्थलों पर लाल निशान लगाए जा चुके हैं और बाकी जगहों का सीमांकन जारी है।
तहसीलदार ने कहा, “जिन लोगों ने तालाब की जमीन पर मकान बनाए हैं या प्लॉट खरीदे हैं, उन्हें तहसील कार्यालय में पेश होकर यह बताना होगा कि उन्होंने यह ज़मीन कैसे प्राप्त की। यदि वे वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहते हैं, तो नियमानुसार विध्वंस की कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन के अनुसार, अब तक किसी भी पक्ष ने औपचारिक रूप से जवाब नहीं दिया है। यदि 15 दिन के भीतर कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी अवैध संरचनाओं को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
