मुंबई, 14 अक्टूबर : स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख देखने को मिला। कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स 297 अंक टूटकर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी में भी 82 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख सका और कारोबार के अंत में 297.07 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,029.98 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह एक समय 545 अंक तक लुढ़क गया था। वहीं, पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 81.85 अंक यानी 0.32 प्रतिशत टूटकर 25,145.50 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, टीसीएस, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई। इसके विपरीत टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे।
एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने बताया, “नए घरेलू संकेतों के अभाव और वैश्विक स्तर पर कमजोरी के कारण निवेशकों ने मुनाफावसूली को तरजीह दी। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव फिर से उभरने से जोखिम से बचने की प्रवृत्ति बढ़ी है, जिससे सोना और अमेरिकी बॉन्ड जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग बढ़ी है।”
एशियाई बाजारों में भी कमजोरी का रुख रहा। जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी दोपहर के कारोबार में गिरावट देखने को मिली, जबकि अमेरिकी बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए थे।
इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 240.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।
गौरतलब है कि सोमवार को भी बाजार में गिरावट दर्ज की गई थी, जब सेंसेक्स 173.77 अंक और निफ्टी 58 अंक टूटा था।
