शाहजहांपुर: विवादित बयान पर जन राज्य फ्रंट इंडिया ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

शाहजहांपुर, 26 नवंबर 2025 – जन राज्य फ्रंट इंडिया शाहजहांपुर संगठन ने आईएएस अधिकारी के विवादित बयान के विरोध में खिरनीबाग रामलीला मैदान से जिला अधिकारी कार्यालय तक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अजय मीरा पांडेय अंशु ने किया।

मार्च में संगठन के जिला एवं महानगर टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला अधिवक्ता टीम और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता शामिल थे। मार्च का मुख्य उद्देश्य महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपना था।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने 25 नवंबर को ब्राह्मण समाज की बेटियों और समाज विशेष के खिलाफ अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी की, जो भारतीय परंपराओं के विरुद्ध और समाज में वैमनस्य फैलाने वाली है। संगठन ने इसे संपूर्ण भारतीय नारी शक्ति का अपमान बताया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मीरा पांडेय अंशु ने मांग की कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया तत्काल प्रभाव से उक्त अधिकारी का प्रशासनिक निलंबन सुनिश्चित करें और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 196(1)(B) एवं 197 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि संगठन की लीगल टीम द्वारा सदर बाजार थाने में तहरीर भी दी जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे विवादित बयानों पर कठोर कार्रवाई हो सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे—
जिला महासचिव जरार खान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय सक्सेना, महानगर महासचिव दीपांशु वर्मा, जिला सचिव अजीत यादव, रेहान खान, बबलू शुक्ला, महानगर सचिव रमेश चंद्र शुक्ला, महिला अधिवक्ता— गुलिस्ता खान, सपना गौतम, धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अश्वनी मिश्रा, निशु शुक्ला, पूजा शुक्ला, मेधा गुप्ता, अनिकेत शुक्ला, शिवम शुक्ला, सौरभ सिंह, श्याम दीक्षित, आशु दीक्षित, तथा जिला उपाध्यक्ष मुकेश यादव। इसके अतिरिक्त संगठन के कई जिला और महानगर पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *