शाहजहांपुर: लखनऊ जा रही एंबुलेंस को बस ने मारी जोरदार टक्कर, मां–बेटे की दर्दनाक मौत, दो लोग गंभीर

शाहजहांपुर/हरदोई। रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में शाहजहांपुर निवासी मां–बेटे की जिंदगी खत्म हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार अपने घायल सदस्य अनवर (28) को इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहा था, लेकिन हरदोई जिले के जहानीखेड़ा के पास अचानक सामने से आई नेपाल की एक टूरिस्ट बस ने एंबुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी। बस चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश में यह दुर्घटना कर दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। अंदर मौजूद अनवर की मां अंजुम, चाचा रशीद, मामा पप्पू और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर राहगीर और पुलिस पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन अंजुम की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा गया।

उधर, गंभीर रूप से घायल अनवर को पहले शाहजहांपुर से राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए बरेली रेफर कर दिया। लेकिन फरीदपुर के पास पहुंचते-पहुंचते अनवर ने भी दम तोड़ दिया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अनवर शाहजहांपुर के थाना कांट क्षेत्र के मैरिया गांव का रहने वाला था। दो दिन पहले वह दोस्तों के साथ निगोही में एक शादी में शामिल हुआ था। लौटते समय टिकरी के पास उसकी कार पलट गई थी, जिसमें वह घायल हुआ था। उसी चोट का इलाज कराने के लिए परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे।

परिजनों ने बताया कि अनवर अविवाहित था और निजी नौकरी करता था। उसका भाई अजमल भी बाहर नौकरी करता है। मां–बेटे की एक साथ मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने बस और उसके चालक का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *