शाहजहांपुर में मतदेय स्थलों के समायोजन पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक

शाहजहांपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के समायोजन से जुड़े प्रस्तावों पर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य निर्वाचन आयोग की अपेक्षाओं, स्थानीय परिस्थितियों और मतदाताओं को अधिक सुगम और बेहतर मतदान अनुभव उपलब्ध कराने के लिए आगामी चुनाव व्यवस्था पर चर्चा करना था। साथ ही सुझाव, आपत्तियों और प्रस्तावों को 19 नवंबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई।

बैठक में बताया गया कि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का समायोजन आयोग की प्राथमिकता है, जिससे मतदान प्रक्रिया अधिक सहज और व्यवस्थित हो सके। आयोग के निर्देशानुसार बहुमंजिला इमारतों, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, आरडब्ल्यूए कॉलोनियों और ऐसे परिसरों में, जहां भूतल पर सामुदायिक हॉल उपलब्ध हों, नए मतदेय स्थल स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही झुग्गी-झोपड़ी वाले समूह और हाल के वर्षों में विकसित हुए बाहरी क्षेत्रों में भी नए मतदान केंद्र प्रस्तावित होंगे।

बैठक के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि पोलिंग स्टेशनों की लोकेशन ऐसी हो कि मतदाताओं की संख्या संतुलित रहे, किसी परिवार का विभाजन न हो और सभी सदस्य एक ही अनुच्छेद तथा स्थल पर सूचीबद्ध रहें। विधानसभा क्षेत्रों में मतदेय स्थलों के लिए रंगीन सीरियल नंबर निर्धारित किए जाएंगे, जबकि नई सूची में किसी सहायक (ऑक्जिलरी) मतदान स्थल का प्रावधान नहीं रहेगा। पिछले समायोजन में भवनों के नामों में हुई अशुद्धियों को सुधारने पर विशेष बल दिया गया और इस बार नामांकन की शुद्धता सुनिश्चित करने पर जोर रखा गया।

इसके अतिरिक्त बैठक में यह निर्देश दिया गया कि विशेष परिस्थितियों को छोड़कर 300 से कम मतदाताओं वाले केंद्र न रखें जाएँ। जर्जर भवनों में स्थित मतदान केंद्रों को सुरक्षित और स्थायी भवनों में स्थानांतरित करने, राजनीतिक दलों, संगठनों या लेबर यूनियन कार्यालयों से 200 मीटर की दूरी बनाए रखने, तथा दुकानों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में स्थित केंद्रों का स्थानांतरण कर उपयुक्त विकल्प खोजने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही, एफएमएफ (फैसिलिटी मैनेजमेंट फंड) से संबंधित सभी सुविधाओं का समुचित ध्यान रखने पर जोर दिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र और नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारी इस बैठक को आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *