शाहजहांपुर में मंत्री नरेंद्र कश्यप का किसानों से संवाद, धान क्रय व्यवस्था और गन्ना मूल्य पर विस्तृत समीक्षा

शाहजहांपुर। जिले के प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने शुक्रवार को रिलायंस सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ़ ऑनर प्राप्त कर अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने विकास भवन में किसानों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें जिले में चल रही धान क्रय व्यवस्था, क्रय केंद्रों की स्थिति तथा गन्ना मूल्य से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में किसान प्रतिनिधियों ने क्रय केंद्रों पर होने वाली देरी, तकनीकी दिक्कतों और भुगतान संबंधी मुद्दों को सामने रखा।

मंत्री कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान क्रय में पारदर्शिता और तेजी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि योगी सरकार का उद्देश्य किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ उपलब्ध कराना है और इसके लिए सभी स्तरों पर निगरानी बढ़ाई गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों की फसल का उचित मूल्य और समय पर भुगतान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बैठक में मौजूद जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने किसानों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि धान क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए और किसी भी लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

गन्ना किसानों की समस्याओं पर भी मंत्री कश्यप ने विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सख्त है और शुगर मिलों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं बेझिझक बताएं, ताकि उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।

मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की रीढ़ को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है, और हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि कृषि से जुड़े सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हों।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *