शाहजहांपुर, 15 दिसंबर। थाना तिलहर क्षेत्र के हिंदू पट्टी मोहल्ले में 11 दिसंबर की रात एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले को लेकर सोमवार दोपहर हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
वाहिनी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पड़ोस के दबंगों ने परिवार के सदस्य जिसमें एक महिला और उसका देवर शामिल हैं ,को पीटा और गालियां दीं। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि एफआईआर में गंभीर धाराएं नहीं लगाई गईं और पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी नहीं दी गई।
प्रदर्शन में पदाधिकारियों ने उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने तिलहर थाने की पुलिस की लापरवाही की जांच और संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की भी अपील की। इसके साथ ही, पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई गई।
इस घटना का 1 मिनट 23 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, हालांकि वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है । सीओ तिलहर ज्योति यादव ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, लेकिन प्रकरण संज्ञान में आते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
