शाहजहांपुर में दबंगों के हमलों के पीड़ितों से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

शाहजहांपुर, 20 नवंबर  – जनपद में हाल के दो–तीन दिनों में हुए दबंगों के हमलों को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता (मुन्ना) गुरुवार को पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने दोनों घटनाओं की कड़ी निंदा की और प्रशासन से दोषियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

पहली घटना शहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पैना सुंदरनगर की है, जहाँ सब्जी विक्रेता अचल कुमार गौतम पर कुछ दबंगों ने लाठी–डंडों से हमला किया। हमले में अचल गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका हाथ भी टूट गया। जानकारी मिलते ही जिलाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और इंस्पेक्टर सिंधौली से फोन पर बात कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।

दूसरी घटना परौर क्षेत्र के ग्राम हरद्वारा में हुई, जहाँ आलू खुदाई के दौरान रामफल राठौर और उनकी पत्नी पर गांव के ही दबंगों ने हमला किया। आरोप है कि दबंगों ने रामफल को जूते में पेशाब पिलाया। गंभीर रूप से घायल रामफल का हालचाल लेने जिलाध्यक्ष गुप्ता उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया और सीतापुर सांसद राकेश राठौर को भी घटना की जानकारी दी।

जिलाध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को दोनों घटनाओं की जानकारी दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर प्रमुख पदाधिकारियों—अजय पाल राठौर, जिला उपाध्यक्ष फुरकान अहमद कुरैशी, अनिल श्रीवास्तव, जिला महासचिव गौरव त्रिपाठी, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सईद अंसारी और एनएसयूआई महानगर उपाध्यक्ष रोहित जट्ट—भी उपस्थित रहे।

रजनीश गुप्ता ने कहा कि ऐसे मामलों में प्रशासन की त्वरित कार्रवाई जरूरी है और कांग्रेस पीड़ितों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *