शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में अमर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर की शहीद कुटी पर समाजसेवी संगठनों एवं आम जनमानस ने माल्यार्पण कर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह आयोजन देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों के सम्मान में किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि शहीदों का बलिदान देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।
तिलहर क्षेत्र में मानव जीवन कल्याण समिति द्वारा भी अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, प्रबंधक अरविंद गुप्ता, साहिल गुप्ता, विजय कुमार, राजाराम एवं बब्लू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
इसी क्रम में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के युवा जिलाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह लोधी अपने दर्जनों पदाधिकारियों एवं समर्थकों के साथ नगर कोतवाली के सामने स्थित शहीद कुटी पहुंचे। उन्होंने अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खान की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
आदित्य प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि काकोरी ट्रेन कांड स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐतिहासिक अध्याय था, जिसने देशवासियों में आज़ादी के प्रति चेतना जगाने का कार्य किया। उन्होंने शहीदों के बलिदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में रमेश शर्मा, गेंदालाल वर्मा, शकील अंसारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अन्य संगठनों द्वारा भी शहीद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को याद किया गया।
