शाहजहांपुर: दिल्ली आतंकी हमले की कड़ी निंदा, हिंदू युवा वाहिनी ने सौंपा ज्ञापन

 

फ़ाल्गुनी श्रीवास्तव, संवाददाता, शाहजहांपुर

11 नवंबर  : दिल्ली में हुए भीषण आतंकी विस्फोट के विरोध में सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने तीखी निंदा व्यक्त की। संगठन के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से इस हमले की जांच कराने और दोषियों को शीघ्र फांसी की सजा देने की मांग की। अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता पर सीधा प्रहार है। उन्होंने आतंकवाद के प्रति देश में शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance) की नीति को प्रभावी बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

ज्ञापन में संगठन ने केंद्र और राज्य सरकार से तीन प्रमुख मांगें रखीं— आतंकवादी संगठनों और उनके नेटवर्क पर राष्ट्रीय स्तर पर कठोर कार्रवाई, शहीद हुए नागरिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, तथा देश की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को और अधिक सशक्त बनाने की।

ज्ञापन सौंपने के बाद कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया और शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महानगर संगठन मंत्री रवि गंगवार, जिला अध्यक्ष ए. दीपक त्रिपाठी, भानु प्रताप वर्मा, आजाद गंगवार, अजीत सिंह, महामंत्री ए. नीरज वर्मा, हिमांशु गुप्ता, विपुल शुक्ला, हर्ष आर्यन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से हिंदू युवा वाहिनी ने स्पष्ट किया कि देशवासियों की सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *