शाहजहांपुर: थाना खुंटार पुलिस और गौकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ — एक गिरफ्तार, एक फरार

शाहजहांपुर। थाना खुंटार क्षेत्र में गौवध अधिनियम से संबंधित मामले में पुलिस और वांछित आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आरोपी मुजीबुर रहमान उर्फ नेता को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका साथी भूरे खाँ फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए सीएचसी खुंटार भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्वेदी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान खुंटार पुलिस तुलापुर से कोल्हूगाढ़ा जाने वाले खंडंजा मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी टेलो वाली पुलिया के पास पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई।

पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, जानवर काटने के औज़ार और एक मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में मुजीबुर रहमान ने बताया कि वह अपने ससुर छोटे पुत्र नवाब, निवासी केसपुर, थाना सैं0एम0ओ30, पीलीभीत के कहने पर लंबे समय से गौकशी करता रहा है। उसने अपने पांच अन्य साथियों — जावेद उर्फ करिया, जफर, कमरूल, भूरे खाँ और छोटे के नाम भी पुलिस को बताए। ये आरोपी जंगली इलाकों में आवारा गौवंश पकड़कर काटते और मांस बेचते थे।

अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/5/8 उ.प्र. गौवध निवारण अधिनियम, धारा 109(1)/352 बीएनएस तथा धारा 3/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *