शाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) शाहजहांपुर महानगर ने बुधवार को अंटा चौराहा पर अवैध निर्माण, नाले पर दुकानों और अन्य मुद्दों को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष अभिनव ओमर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रियंका चौधरी को सौंपा।
प्रदर्शन और मांगें
विहिप ने ज्ञापन में कहा कि प्रशासन द्वारा कुछ समय पूर्व मस्जिदों के लाउडस्पीकर की ध्वनि नियंत्रित कराई गई थी, लेकिन हाल के दिनों में ध्वनि स्तर फिर बढ़ गया है। संगठन ने जिला प्रशासन से आदेशों के कड़ाई से पालन की मांग की।
ज्ञापन में अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर भी चिंता जताई गई। विहिप ने कहा कि कुछ स्थानों पर मस्जिदों और मजारों के अवैध निर्माण और विस्तार की शिकायतें मिल रही हैं। संगठन ने इन निर्माणों को तुरंत रोकने और सरकारी भूमि पर कब्जे हटाने की अपील की।
संगठन ने अंटा चौराहा क्षेत्र में नाले पर अवैध दुकानों को हटाकर नाले को मुक्त कराने की मांग भी रखी। साथ ही बाजार में खुलेआम बिक रहे चाइनीज़ मांझे पर प्रतिबंध लगाने की अपील की गई, क्योंकि इससे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
विशेष रूप से ज्ञापन में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों—बांग्लादेशी और रोहिंग्या—की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजने की मांग की गई।
प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता
कार्यक्रम में विहिप के अभिनव ओमर, अशनील सिंह, प्रियम चौहान, धर्मेंद्र सिंह, राहुल कनौजिया, हरीश, प्रदीप प्रजापति, अंकित मिश्रा, श्रीओम गुप्ता, हर्षित गुप्ता, प्रीति शुक्ला, सरिता, अनुभव गुप्ता, मिनाक्षी पाठक, भीम प्रकाश गौतम, विकास प्रजापति, कुनाल राठौर, ऋषभ गुप्ता, अनुज, मोहित, विशाल, विमलेश गुप्ता, अभिजीत, अमन, आशीष वर्मा, प्रशांत गुप्ता, शिवकुमार, सूरज, आयुष, कीर्तिमान गुप्ता, अजीत, आदर्श, छोटेलाल वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विहिप नेताओं ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अवैध निर्माण और कब्जों को हटाकर शहर में कानून व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखी जाए।
