वित्त मंत्री के प्रयास से शाहजहाँपुर खेल क्रांति की ओर, खिलाड़ियों का भविष्य अब होगा सुरक्षित और सुनहरा

शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के लगातार प्रयासों का असर अब शाहजहाँपुर में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। वर्षों से जिले के खिलाड़ी जिस अत्याधुनिक खेल आधारभूत संरचना का इंतज़ार कर रहे थे, वह अब तेजी से साकार होती नजर आ रही है। नई सुविधाओं के निर्माण से शाहजहाँपुर न केवल उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देगा, बल्कि उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का मजबूत केंद्र भी बनेगा।

शहर में तैयार हो रहा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हाई-टेक हॉकी मैदान जिले की खेल क्षमता को नई ऊँचाई देगा। इस मैदान में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड Astro Turf, अत्याधुनिक LED फ्लड लाइट्स, प्रैक्टिस पिच तथा डिजिटल स्कोरिंग और वीडियो एनालिसिस सिस्टम जैसी सुविधाएँ विकसित की जा रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मैदान भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार होगा।

इसी तरह, हथौड़ा स्टेडियम को भी बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें अत्याधुनिक एथलेटिक ट्रैक, खिलाड़ियों के लिए जिम और फिजियो सुविधा, दर्शक दीर्घा का आकर्षक नवीनीकरण तथा खेलों की आवश्यकता के अनुसार फिटनेस और ट्रेनिंग सेंटर शामिल किए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों के बाद हथौड़ा स्टेडियम बड़े महानगरों के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को टक्कर देता नज़र आएगा।

परियोजनाओं के दौरान कई प्रशासनिक चुनौतियाँ भी सामने आईं। कुछ लोगों द्वारा निर्माण कार्यों में बाधाएँ डालने का प्रयास किया गया, लेकिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की सख्त निगरानी, निरंतर मार्गदर्शन और व्यक्तिगत हस्तक्षेप के चलते सभी रुकावटें दूर होती चली गईं। आज इन प्रयासों का परिणाम सबके सामने है—शाहजहाँपुर को अत्याधुनिक खेल अवसंरचना का लाभ मिल रहा है।

इन परियोजनाओं के माध्यम से सिर्फ़ एक खेल मैदान या स्टेडियम का निर्माण नहीं हो रहा, बल्कि एक सांस्कृतिक बदलाव की शुरुआत हो रही है। नई सुविधाओं से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को बेहतर अवसर मिलेंगे, गुमनाम प्रतिभाएँ अपनी पहचान बनाएँगी और युवाओं में खेल संस्कृति, आत्मविश्वास व रोजगार के अवसर का विस्तार होगा।

शाहजहाँपुर में शुरू हुआ यह खेल विकास मॉडल आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा बनेगा और राज्य को खेल के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *