नवी मुंबई, एक नवंबर : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को वनडे विश्व कप फाइनल से एक दिन पहले हल्का अभ्यास किया, जिसमें खिलाड़ियों ने थकान से उबरने और मानसिक व शारीरिक तरोताजा रहने पर ध्यान दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण अभ्यास में कड़ी मेहनत की।
भारतीय टीम का अभ्यास सत्र दोपहर में फुटबॉल से शुरू हुआ। इसके बाद खिलाड़ी लगभग एक घंटे के अंतराल के बाद मैदान पर लौटे। अभ्यास में सबसे ज्यादा समय शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी पर बिताया, जबकि स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल भी नेट सत्र में हाथ आजमाती दिखीं। चोटिल सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल हुई शेफाली ने थ्रो-डाउन और स्थानीय गेंदबाजों के खिलाफ रक्षात्मक और आक्रामक शॉट का अभ्यास किया।
मंधाना ने बड़े शॉट खेलने का अभ्यास किया, जबकि सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन बनाने वाली जेमिमा ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करते हुए अभ्यास किया। गेंदबाजों में राधा यादव और दीप्ति शर्मा सक्रिय दिखीं, जबकि बाकी खिलाड़ी केवल वार्म-अप में लगे रहे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टीम फाइनल मैच के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार है और खिलाड़ी अपनी रिकवरी को प्राथमिकता दे रहे हैं।
दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने थ्रो-डाउन और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ लंबे समय तक अभ्यास किया। कप्तान लौरा वोल्वार्ट, एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स और नादिन डी क्लार्क ने बड़े शॉट पर ध्यान दिया। इसके साथ ही टीम ने दुधिया रोशनी में क्षेत्ररक्षण अभ्यास पर भी जोर दिया।
भारतीय टीम ने शुक्रवार को विश्राम किया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका का अभ्यास सत्र बारिश के कारण प्रभावित हुआ था। फाइनल मैच की तैयारियों के तहत दोनों टीमें रणनीति और मानसिक तैयारी पर ध्यान दे रही हैं, जिससे मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है।
