वगैर निर्वाचन प्रक्रिया से चलने वाले संगठन अवैधानिक : ऋषिकान्त पाण्डेय

शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध–अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनपद में ब्लॉक स्तरीय निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया गुलाब मैरिज हॉल, लोधीपुर में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

नामांकन प्रक्रिया का संचालन कर रहे जिलाध्यक्ष एवं निर्वाचन अधिकारी ऋषिकान्त पाण्डेय ने कहा कि “वगैर चुनाव प्रक्रिया के जरिए चलने वाले सभी संगठन अवैधानिक हैं। फर्म बनाकर संगठन चलाने वाले लोग कभी भी शिक्षकों के हितैषी नहीं हो सकते।” उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शिक्षक समाज को नेतृत्व वही संगठन दे सकता है जो निर्धारित नियमों, पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के आधार पर चुनाव कराए।

15 ब्लॉकों में से पाँच में आज हुई नामांकन प्रक्रिया

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जनपद के तिलहर, खुटार, ददरौल, जलालाबाद और कांट ब्लॉक में नामांकन पत्र भरे गए। नामांकन पत्र वितरण सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक, जमा करने का समय दोपहर 1:30 बजे तक, जांच 2 बजे तक व नामांकन वापसी की समय सीमा 2:30 बजे तक तय थी।

विभिन्न पदों के लिए नामांकन इस प्रकार रहे—

तिलहर ब्लॉक

अध्यक्ष : अरविन्द वर्मा

मंत्री : मनोज मलिक

कोषाध्यक्ष : अभिषेक गंगवार

खुटार ब्लॉक

अध्यक्ष : सचिन मिश्रा
मंत्री : संतोष कुमार
कोषाध्यक्ष : मोहम्मद इमरान
ददरौल ब्लॉक
अध्यक्ष : नवनीत तिवारी

कोषाध्यक्ष : अंकित रस्तोगी

जलालाबाद ब्लॉक

अध्यक्ष : जितेंद्र कुमार सिंह

मंत्री : संतोष कुमार

कांट ब्लॉक

अध्यक्ष : दशरथ नंदन अवस्थी

निर्वाचन अधिकारी ऋषिकान्त पाण्डेय ने बताया कि जिन पदों पर एकल वैध नामांकन पाए जाएंगे, उन्हें मंगलवार को नियमावली अनुसार निर्विरोध घोषित किया जाएगा और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिन ब्लॉकों में प्रक्रिया आज पूरी नहीं हो सकी, वहाँ शीतकालीन अवकाश के बाद 20 जनवरी से नई तिथि पर चुनाव होंगे।

नामांकन प्रक्रिया में चुनाव प्रभारी रत्नाकर दीक्षित, पर्यवेक्षक विक्रांत मिश्रा और अरविन्द शुक्ला सक्रिय रहे। सहयोग में सचिन मिश्रा, शशांक शेखर, पल्लवी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। चुनाव कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *