लाल किला विस्फोट से दिल्ली के बाजारों में कारोबार ठप, ग्राहक अब ऑनलाइन खरीदारी की ओर झुके

नयी दिल्ली, 13 नवंबर – दिल्ली के प्रमुख थोक और खुदरा बाजारों में सोमवार शाम हुए लाल किला विस्फोट के बाद से कारोबार पर गहरा असर पड़ा है। सदर बाजार, चांदनी चौक और लाजपत राय मार्केट जैसे व्यस्त इलाकों में अब सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारी और ग्राहक दोनों ही भय के माहौल में हैं, जबकि कई लोग अब बाजारों में आने के बजाय ऑनलाइन खरीदारी को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।

सदर बाजार संघ के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने बताया, “आमतौर पर यह समय हमारे लिए साल का सबसे व्यस्त दौर होता है। शादियों और सर्दियों के सीजन में दूसरे राज्यों से व्यापारी बड़ी मात्रा में सामान खरीदने आते हैं। लेकिन विस्फोट के बाद से बाजार में भीड़ लगभग 50 प्रतिशत तक घट गई है।”

उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और बाजार संघ मिलकर दुकानदारों और कर्मचारियों का सत्यापन अभियान चला रहे हैं ताकि सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक न हो।

चांदनी चौक व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि इलाके की चहल-पहल पूरी तरह से ठप हो गई है। उन्होंने कहा, “बाजार में बहुत कम ग्राहक आ रहे हैं। न सिर्फ खरीदार बल्कि व्यापारी भी डरे हुए हैं। हालात सामान्य होने में कम से कम एक महीना लग सकता है। कई दुकानदारों ने तो अब तक अपनी दुकानें खोली ही नहीं हैं।”

वहीं, सरोजिनी नगर बाजार में हालात कुछ बेहतर हैं। बाजार संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया, “सोमवार को जरूर डर का माहौल था, लेकिन बुधवार तक भीड़ सामान्य हो गई। लोग खरीदारी के लिए बाहर निकलने लगे हैं।”

हालांकि, लाजपत राय मार्केट — जो इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए प्रसिद्ध है — अब भी लगभग पूरी तरह बंद है। इस बाजार की संकरी गलियां, जो आमतौर पर खरीदारों और कुलियों की आवाजाही से गुलजार रहती थीं, अब खाली हैं।

एक दुकानदार सुभाष राय ने कहा, “हमारी दुकान पिछले दो दिनों से बंद है। इस घटना ने न केवल हमारी आजीविका पर असर डाला है, बल्कि एक स्थायी डर भी पैदा कर दिया है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।”

सोमवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और पूरे इलाके में मलबा फैल गया।

सुरक्षा एजेंसियों के बढ़े हुए सतर्कता उपायों के बीच, व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में बाजारों की रौनक लौटेगी — लेकिन तब तक अधिकांश ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग का ही सहारा ले रहे हैं।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *