लाल किला विस्फोट: सहारनपुर से पकड़े गए डॉक्टर के घर से विमान का टिकट बरामद

सहारनपुर, 13 नवंबर : लाल किला बम विस्फोट की जांच के बीच जम्मू कश्मीर के निवासी डॉक्टर आदिल अहमद के सहारनपुर स्थित घर से श्रीनगर से दिल्ली का हवाई टिकट बरामद होने से जांच एजेंसियों को नए सुराग मिले हैं। आदिल को पिछले सप्ताह सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था। जांच में पता चला है कि वह 31 अक्टूबर को बम धमाके से कुछ दिन पहले श्रीनगर से दिल्ली गया था।

पुलिस के अनुसार आदिल के अंबाला रोड, अमन विहार कॉलोनी स्थित किराए के मकान के बाहर कचरे के ढेर से उसका विमान टिकट और यात्रा विवरण मिले। मकान को सील कर दिया गया है और पुलिस की निगरानी में रखा गया है। टिकट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके आधार पर आदिल के आवागमन और दिल्ली विस्फोट से संभावित जुड़ाव के नए सवाल खड़े हो गए हैं।

आदिल एमबीबीएस और एमडी डिग्रीधारी हैं और सहारनपुर के फेमस अस्पताल में कार्यरत थे। उनके साथी उन्हें शांत, विनम्र और पेशेवर बताते हैं। बावजूद इसके, जांचकर्ताओं का आरोप है कि आदिल का जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों से संबंध था और उसने इनके ऑपरेशन के लिए लॉजिस्टिक सुविधाएं मुहैया कराई होंगी।

इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने आदिल को रिमांड पर लेकर श्रीनगर ले जाया था। केंद्रीय और राज्य एजेंसियों ने भी उसकी गतिविधियों और नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। सहारनपुर में सुरक्षा एजेंसियां आदिल के स्थानीय संपर्क और बैंक रिकॉर्ड की पड़ताल कर रही हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने 28 अक्टूबर को जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन वाले पोस्टर लगाने के मामले में आदिल के खिलाफ केस दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज में आदिल को पोस्टर लगाते हुए देखा गया था। उन्हें फेमस अस्पताल से हिरासत में लेकर श्रीनगर पुलिस को सौंपा गया।

फेमस अस्पताल में आदिल के साथी डॉ. बाबर ने बताया कि आदिल मार्च में नौकरी में आया था और अपने क्षेत्र में सक्षम था। उन्होंने कहा कि यह जानकर दुख होता है कि एक शिक्षित व्यक्ति इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे : https://readnownews.in/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *